अच्छी बातें – Gyan ki Acchi Baatein Anmol Gyan, achi baate image
kuch achi baatein bataye,achi baatein image,kuch achi baatein facebook,sachi baatein shayari
achi bate status,achi baat status in hindi
अच्छी बातें - अच्छी बातें हिंदी में
किरदार से खुशबु आये: इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये !
जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाए, शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए, जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ऐ जिंदगी, तो फिर क्यों न तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ले ही लिया जाए।
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को!!!!!
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं! अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएं…
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते, ढूंढ़ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी, जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
मुझे वजह न दो हिन्दू या मुसलमान होने कि, मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए एक “इंसान” होने की..
परेशानियों से भागना आसान होता है हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
सोच को अपनी ले जाओ उस शिखर पर, ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाएं, ना बनाओ अपने सफर को किसी किश्ती का मोहताज, चलो इस शान से कि तूफ़ान भी रुक जाएं
जब मुस्लिम को मस्जिद में राम नजर आए, जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए, सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की अगर इंसान को इंसान में इंसान नजर आए…
फट गयी है कमीज रिश्ते की.. ग़लतफ़हमियों की कील में फंस के, सोचता हूँ माफ़ी के धागे से सी दूंगा कभी…
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर|
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो, मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना, मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो!!
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे. इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे… कल क्या होगा कभी ना सोचो… क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है, तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है।
किसी का जवाब ना आना भी एक जवाब ही है की अब वो इंसान आपके साथ नहीं रहना चाहता . आप भी समझदारी के साथ फैसला लीजिए उसे उसके हाल पर छोड़ दीजिए .
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है ।
यदि हर वक्त तुम्हारी किस्मत का फ़ैसला कोई दूसरा ले रहा है तो तुम भविष्य में सूखी रहने की उम्मीद मत करो क्योंकि तुम्हें तुमसे बेहतर दूसरा कोई नहीं जानता. इसलिए अपने फैसले खुद लो .
किसी जगह पर बिना बुलाये चले जाना, बिना पूछे बहुत अधिक बोलते रहना, जिस चीज या व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए उस पर विश्वास करना, मुर्ख लोगों के लक्षण होते है ।
अक्सर लोग कुछ नया और बेहतर पाने के चक्कर में उन बेहतर चीजों को भी खो देते है जो पहले से उनके पास मौजूद होती है
जिस चेहरे को देखने के लिए क्रिकेट देखते थे उसने सन्यास ले लिया😔
एक - दो बार की गलती पे किसी को माफ़ कर देना, लेकिन बार बार किसी की गलती माफ करके उसपे यकीन मत करना वरना अंत में आप ही बेवकूफ बना सकते है
अच्छे जरूर बनें लेकिन साबित करने की कोशिश ना करें.जो व्यक्ति सही होता है वो सफाई देने में अपना समय व्यर्थ नहीं करता .
Success और अमीर हुए बिना किसी से इज़्ज़त पाने की उम्मीद मत करना. ना ही अपनों से और ना ही गैरों से
किसी के सामने गिड़गिड़ा कर, भीख मांग कर उसका साथ पाने की ज़िद कभी मत करो, ऐसा करके आप अपनी self respect खत्म करेंगे |
कोई आपके बारे में गलत बोले, जले, नीचा दिखाए तो उसे जवाब मत दीजिए । क्योंकि शेर कभी कुत्तों के लेवल पर जा कर उनसे मुकाबला नहीं किया करते ।
नादान इंसान ही जिन्दगी का आनंद लेता है.. ज्यादा होशियार तो उलझा ही रहता है .
मासूमियत इतनी भी नही होनी चाहिए कि लोग आपके साथ वक्त गुजारे और आप उसे मोहब्बत समझें....
ना यार बड़ा, ना परिवार बड़ा, जरूरत के समय जो काम आए वो इन्सान बड़ा !
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
जो छोटी छोटी बातों पर रोते है वे कमजोर नहीं होते बल्कि दिल के सच्चे होते है .
कोई खास मकसद नही है जिंदगी का माँ की हसी बनाए रखनी है और बाप के सपने उसके पैरो में लाने है
काबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं ।
अगर जीवन में कुछ पाना है तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं ।
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता, तब तक वह असंभव लगता है ।
सादगी का ज्ञान सब देते हैं लेकिन मरते चेहरे और दौलत पर ही है ।
कुदरत का नियम है जो आप बाटोगे वही आप के पास बेहिसाब लौट कर वापस आएगा फिर चाहे धन हो, अन्न हो, सम्मान हो, नफरत हो, अपमान हो या प्रेम ।
गलत लोग हमेशा हर किसी के जीवन में आते है लेकिन सीख हमेशा सही दे कर जाते है .
कुछ पाना है तो खुद पर भरोसा कीजिए, सहारे कितने भी सच्चे और अच्छे हों साथ छोड़ ही जाते है .
नकारात्मक लोगों से हमेशा दूर रहो क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए एक नया परेशानी रहता है .
उन लोगों से भी Social distancing बना लीजिए जो अपने टाइम पास के लिए आपका वक्त बरवाद करते है और केवल जरूरत के समय आपको याद करते है .
चिंता करके जीवन में हासिल नहीं कर पाओगे बल्कि मरने से पहले ही मर जाओगे .
भरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते लेकिन असंभव को संभव बना देते हैं ।
अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता बस दूर हो जाता है उनसे जिसे उसकी कदर नहीं होती ।
मनोवैज्ञानिक सच - जब भी आप उदास हो या आपको अच्छा फील नहीं हो रहा हो उस वक़्त आप एक पेपर पर अपनी सारी प्रोब्लम लिख लें और उसे कूड़ेदान में फेंक दें इससे आपको अच्छा महसूस होगा .
लोग चाहते की आप बेहतर करे, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें ।
किसी जगह पर बिना बुलाये चले जाना, बिना पूछे बहुत अधिक बोलते रहना, जिस चीज या व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए उस पर विश्वास करना, मुर्ख लोगों के लक्षण होते है ।
जिंदगी में किसी भी चीज के साथ समझौता कर लेना लेकिन अपने सपनों के साथ कभी समझौता मत करना ।
रिश्ते तोड़ने नहीं चाहिए लेकिन जहां कद्र ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए ।
हर किसी को एक दिन मरना और बिछड़ना है इसलिए जीवन इस तरह जीयें की आपके मरने के बाद दुनिया को आपकी कमी महसूस हो ।
यदि किसी का रिप्लाई ना आये तो बार बार उसे मेसेज करके अपनी self respect मत गवाइये
कोरोना ने एक बात सीखा दी देश के असली हीरो बॉलीवुड वाले या क्रिकेटर नहीं बल्कि डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मचारी है ।
संसार को यदि किसी एक धर्म की शिक्षा देनी चाहिये तो वह है निर्भिकता। यह सत्य भी है कि इस ऐहिक जगत में अथवा आध्यात्मिक जगत में भय ही पतन तथा पाप का कारण है। भय से ही दुःख होता है, यही मृत्यु का कारण है तथा इसी के कारण सारी बुराई होती है।
यदि आपका कोई खास आपको धोखा दे और आपको तकलीफ हो रही हो तो, उसे खास समझना बंद कर दीजिये । आपको तकलीफ होनी बंद या कम हो जाएगी ।
सच्चा प्यार और सच्चे couple वो होते है जो एक दूसरे का करियर बनाने में मदद करते है एक दूसरे का जीवन बरवाद करने में नहीं .
किसी के दर होने पर रोने की कोई जरूरत नहीं है भाड़ में जाएं वो लोग जो आपको समझ ना सके, अपने और अपने माँ बाप के लिए जियो ।
Negative व्यक्ति solution में भी problem ढूंढ लेता है और positive व्यक्ति हर problem में solution ढूंढ लेता है ।
किसी fake रिश्ते में रहने से 1000 गुना बेहतर है अकेले रहो ।
दुनिया भर की पंचायती करने के बाद एक चीज़ समझ जाओगे की माँ बाप के अलावा, दुनिया सिर्फ बातें ही करती है साथ कोई नहीं देता ।
जीवन बहुत छोटा है यदि आप किसी परिस्थिति को सोच कर दुःखी होते रहोगे तो पूरी लाइफ़ बीत जाएगी । इसलिए बीते कल को भूल कर एक नई शुरुवात करो ।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है । जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो एक दिन बन जाता है । इसलिए यकीन करें कि आप जो चाहते है उसे हासिल कर लेंगे, यकीन मानें वैसा एक दिन निश्चत हो जाएगा ।
अक्सर अकेलेपन से वही लोग गुजरते है जिन्होंने ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुना होता है...
अगर गलती तुम्हारी हो तो 100 बार झुक जाना । अगर गलती तुम्हारी नहीं हो तो रुक जाना ।
अच्छे लोगो का हमारे जीवन में आना हमारी किस्मत होती है, लेकिन उन्हें संभाल कर रखना हमारा हुनर .
उनके सामने हमेशा खुश रहो जो आपको पसंद नहीं करते क्योंकि आपकी खुशी उन्हें चैन से जीने नहीं देगी ।
दवा गर काम ना आये तो नज़र भी उतारती है ये माँ है साहब, हार कहाँ मानती है .
अगर एक इंसान आपको एक ही सबक दो बार सिखाएं तो गलती उसकी नहीं आपकी है ।
Past और Cast ने 80% लोगों की ज़िन्दगी खराब कर रखी है ।
यदि आप खुश रहना चाहते है तो लोगों की बातों पर कम और अपने विचारों पर ज्यादा ध्यान दें .
आज की कड़वी सच्चाई- लोग केवल पैसे वाले को महत्व देते है चाहे सामने वाले व्यक्ति का चरित्र, इरादा या आदतें कैसी भी क्यों ना हो ।
भले ही जीवन भर अकेले रह लेना लेकिन जबरदस्ती किसी से रिश्ता निभवाने की ज़िद मत करना ।